ब्रिटेन के सबसे अमीर ‘भारतीय’ परिवार के विवाद की पूरी कहानी

    0
    136

    हिंदुजा परिवार का विवाद इन दिनों मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है…2014 से ही पूरी दुनिया सबसे गंदे संपत्ति विवादों में से एक की गवाह रही है…यह झगड़ा इतना बुरा था कि लगातार सुर्खियों में बना रहा…कुछ दिन पहले ही परिवार के मुखिया एसपी हिंदुजा का निधन हुआ है जिसके बाद उत्तराधिकार को लेकर लड़ाई और तेज़ हो गई है…आपको बता दें कि हिंदुजा परिवार के चार भाइयों के पास लगभग 14 बिलियन डॉलर की सामूहिक संपत्ति है…खास बात ये कि उन्होंने हमेशा एक साथ कारोबार किया, लेकिन आपस में मुकदमेबाजी की बात सामने आने के बाद परिवार के बीच गहरी दरार का खुलासा हुआ है जिसकी चर्चा आज हम अपने इस वीडियो में करेंगे…

    हिंदुजा परिवार के बिजनेस को चार भाई श्रीचंद, गोपीचंद, प्रकाश, और अशोक हिंदुजा मिलकर चलाते थे…इनके बीच अरबों की दौलत को लेकर कानूनी लड़ाई शुरू हुई जिसका आधार 2 जुलाई 2014 का एक पत्र है…पत्र में लिखा था कि एक भाई के पास जो संपत्ति है वो सामूहिक संपत्ति है….यानी परिवार का सबकुछ प्रत्येक व्यक्ति से संबंधित है…इसी को लेकर हिंदुजा बंधुओं में सबसे बड़े श्रीचंद हिंदुजा यानी एसपी हिंदुजा ने अपने भाइयों जीपी हिंदुजा, पीपी हिंदुजा और एपी हिंदुजा के खिलाफ केस किया था…इसमें एसपी हिंदुजा और उनकी बेटी वीनू ने पत्र को अमान्य घोषित करने की मांग की थी…

    यह विवाद एक ऐसी संपत्ति को लेकर शुरू हुआ था जिसपर सबसे बड़े बेटे एसपी हिन्दुजा का अधिकार है…ये संपत्ति है  स्विट्जरलैंड की हिंदुजा बैंक…इस बैंक की परिवार के कई दूसरे कारोबार में भी हिस्सेदारी थी…तीनों छोटे भाई 2 जुलाई 2014 के उस पत्र के आधार पर बैंक का नियंत्रण अपने हाथ में लेना चाहते थे…2019 में एसपी हिंदुजा ने पत्र को रद्द करवाने के लिए लंदन में बिजनेस एंड प्रॉपर्टी कोर्ट में कानूनी कार्यवाही शुरू की…जिसका तीनों भाई विरोध कर रहे हैं…

    हिंदुजा परिवार के तीनों भाइयों ने तर्क दिया कि वीनू के बदले एक वकील को एसपी हिंदुजा का प्रतिनिधित्व करना चाहिए…श्रीचंद की पत्नी मधु और उनकी दूसरी बेटी शानू अदालत की कार्यवाही में श्रीचंद के प्रतिनिधि के रूप में वीनू की नियुक्ति की पुष्टि करते हुए गवाह के रूप में पेश हुईं थी…वहीं दूसरी ओर हिंदुजा बैंक में एसपी हिंदुजा के परिवार ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली…बड़ी बेटी शानू हिंदुजा के 29 साल के बेटे करम हिंदुजा ने CEO की भूमिका संभाली जबकि खुद शानू हिंदुजा चेयरपर्सन बनीं…हिंदुजा बैंक जिसका मुख्यालय स्विट्जरलैंड में है जिसकी कुल वैल्युएशन 343 मिलियन स्विस फ़्रैंक यानि लगभग 2,744 करोड़ रुपये है…

    किसी विदेशी सरजमीं पर काम कर सबसे अमीर परिवार बनना आसान नहीं होता है लेकिन हिंदुजा ने इसे सच कर दिखाया…दशकों से हिंदुजा परिवार दो चीजों के लिए जाना जाता था…पहला- यूनाइटेड किंगडम के कुछ सबसे बड़े कॉर्पोरेट व्यवसायों के प्रबंधन के लिए और लगातार सबसे अमीर परिवार होने के लिए…लेकिन अब दुनिया के सामने परिवार की लड़ाई भी आ गई है जिसका समाधान ना तो कोर्ट में निकल रहा है और ना ही कोर्ट के बाहर…

     #hindujafamily #britain #familyfight #hindujabank

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here