ताजा सर्वे: जानिए 2024 में महाराष्ट्र, बंगाल, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कौन मारेगा बाजी?

HomeBlogताजा सर्वे: जानिए 2024 में महाराष्ट्र, बंगाल, मध्य प्रदेश और राजस्थान में...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में देश की सभी राजनीतिक पार्टियों के बीच सरगर्मी बढ़ चुकी है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी और उसके समर्थित दल एनडीए को सत्ता से बेदखल करने के लिए मुख्य विपक्षी राजनीतिक दलों ने मिलकर महागठबंधन कर लिया है। वहीं विपक्ष को पटखनी देने के लिए एनडीए ने भी छोटे-छोटे दलों को साथ ​लेकर अपना कुनबा बढ़ाना शुरू कर दिया है। इस राजनीतिक माहौल में लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर कुछ राज्यों में सर्वे किया गया है। 

दरअसल लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पिछले सप्ताह बीजेपी समर्थित एनडीए ने शक्ति प्रदर्शन किया। इसमें देश के लगभग सभी राज्यों से कुल मिलाकर 38 राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया। जबकि एनडीए के मुकाबले विपक्षी पार्टियों के 26 दलों ने इंडिया नाम से गठबंधन की घोषणा की है।

ईटीजी और टाइम्स नाउ के द्वारा किए गए इस सर्वे में तकरीबन एक लाख 35 हजार लोगों को शामिल किया गया है। बता दें कि यह सर्वे 22 अप्रैल से 15 जून के बीच का है। इसमें राज्यों में मौजूद लोकसभा सीटों को लेकर सर्वे किया गया है, जिनके नतीजे बेहद ही चौकाने वाले हैं। 

महाराष्ट्र में किसको मिलेगी विजयश्री?

बता दें कि महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों को लेकर सर्वे किया गया है। सर्वे के मुताबिक जहां बीजेपी को 22 से 28 सीटें मिलने की उम्मीद है, वहीं महाविकास अघाड़ी (एनसीपी-शरद पवार गुट, कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी) को 18 से 22 सीटें मिल सकती हैं। अन्य के खाते में एक से दो सीटें मिलने का अनुमान है। 

राजस्थान में कौन बनेगा बादशाह?

दोस्तों, आपको बता दें कि राजस्थान में कुल 25 लोकसभा सीटें हैं, जिसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच घमासान जारी है। इसी बीच सर्वे के नतीजे बेहद ही चौकाने वाले हैं, बतौर उदाहरण राजस्थान में बीजेपी 20 से 22 लोकसभा सीटें जीत सकती है। जबकि कांग्रेस को महज 3 से 5 सीटों पर ही संतोष करना होगा। अन्य के खाते में भी 0-1 सीट जा सकती है। सर्वे के अनुसार, राजस्थान में आम चुनाव के दौरान बीजेपी को 51 फीसदी, कांग्रेस को 39 फीसदी और अन्य को 10 फीसदी वोट मिल सकता है।

मध्य प्रदेश में किसका होगा दबदबा?

मध्यप्रदेश की कुल 29 लोकसभा सीटों को लेकर किए गए सर्वे में बीजेपी का दबदबा कायम है। बता दें कि बीजेपी को कुल 22 से 24 सीटें मिल सकती हैं, वहीं कांग्रेस को महज 5 या 7 सीटों से संतोष करना होगा। अन्य के खाते में भी कुछ सीटें जा सकती हैं। सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी को 53 फीसदी, कांग्रेस को 39 फीसदी और अन्य को 8 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना है। 

बंगाल में कौन होगा विजेता

सर्वे में पश्चिम बंगाल की कुल 42 लोकसभा सीटों के लेकर जारी किए गए नतीजे भी बेहद चौंकाने वाले हैं। पश्चिम बंगाल की सीटों को लेकर जो भी सवाल किए गए, उसके मुताबिक कुल 42 लोकसभा सीटों में से 20-22 सीटें ममता बनर्जी के तृणमूल कांग्रेस को जाती दिख रही हैं। जबकि बीजेपी को केवल 18 से 20 सीटें ही मिलती दिख रही हैं। वही कांग्रेस को एक से दो सीटें और सीपीआईएम को 1 से 2 सीटें और अन्य के खाते में एक भी सीट मिलने की गुजांइश नहीं दिख रही है। 

#LatestPollSurvey  #Loksabhaelection2024    #win   #Maharashtra  #Bengal  #MadhyaPradesh   #Rajasthan

RATE NOW
wpChatIcon