टोयोटा की यहइलेक्ट्रिक कार 10 मिनट में होगी चार्ज और चलेगी 1200 किलोमीटर

HomeBlogटोयोटा की यहइलेक्ट्रिक कार 10 मिनट में होगी चार्ज और चलेगी 1200...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

जापान की मशहूर वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा सॉलिड-स्टेट बैटरी द्वारा संचालित एक इलेक्ट्रिक वाहन पर काम कर रही है। कंपनी के मुताबिक सॉलिड-स्टेट बैटरी द्वारा संचालित यह इलेक्ट्रिक गाड़ी महज 10 मिनट में चार्ज होगी तथा जिसकी रेंज तकरीबन 1200 किमी यानि 750 मील होगी। ठीक इसके विपरीत एलन मस्क की कंपनी टेस्ला द्वारा निर्मित सुपरचार्जर 15 मिनट में 200 मील की दूरी तय करता है।

बता दें कि जापान की मशहूर वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा सॉलिड-स्टेट बैटरी द्वारा संचालित एक इलेक्ट्रिक वाहन पर काम कर रही है। कंपनी के मुताबिक सॉलिड-स्टेट बैटरी द्वारा संचालित यह इलेक्ट्रिक गाड़ी महज 10 मिनट में चार्ज होगी तथा जिसकी रेंज तकरीबन 1200 किमी यानि 750 मील होगी। ठीक इसके विपरीत एलन मस्क की कंपनी टेस्ला द्वारा निर्मित सुपरचार्जर 15 मिनट में 200 मील की दूरी तय करता है।

टोयटा ने अपने नए प्रौद्योगिकी रोडमैप में बताया कि कंपनी साल 2026 तक अपने अगली पीढ़ी के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक हाई परफॉमेंस लिथियम-आयन बैटरी पेश करने की भी योजना बना रही है। यह बैटरी फास्ट स्पीड में चार्ज होगी तथा जिसकी रेंज तकरीबन 1,000 किमी होगी। टोयोटा कंपनी ने आगे कहा कि वह अगली जनरेशन की बैटरी तथा सोनिक टेक्नोलॉजी के एकीकरण जैसी प्रौद्योगिकियों के माध्यम से लगभग 1,000 किमी की वाहन क्रूजिंग रेंज हासिल करेंगे। 

आपको जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल मर्सिडीज-बेंज ने भी लंबी दूरी की रेंज वाली विजन ईक्यूएक्सएक्स कॉन्सेप्ट कार का अनावरण किया था। फुल बैटरी चार्ज होने पर इस कार ने 1,000 किमी से अधिक की यात्रा की। जो कि एक बार चार्ज करने पर किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन द्वारा तय की गई अब तक की सबसे लम्बी दूरी है।

ऑटोमेकर के अनुसार, ठंड और बारिश की स्थिति में भी सड़क पर नियमित गति से ड्राइविंग की गई, जिसमें 140 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलने वाली फास्ट-लेन क्रूजिंग भी शामिल थी। अब इस कंपनी का लक्ष्य साल 2030 तक केवल इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करना है। जबकि साल 2025 तक प्लग-इन हाइब्रिड और ईवी को शामिल करने के लिए अपनी वैश्विक बिक्री के आधे हिस्से का लक्ष्य निर्धारित कर रहा है।

गौरतलब है कि इन दिनों दुनियाभर में केवल इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते डिमांड और सप्लाई पर ध्यान दिया जा रहा है। जिसके चलते आए दिन इलेक्ट्रिक कारों के लिए नई-नई तकनीकों पर काम हो रहे हैं। आजकल इलेक्ट्रिक वाहनों की सबसे बड़ी समस्या रेंज और बैटरी को लेकर ही है। जाहिर हैं दुनिया की सभी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां ऐसी बैटरी बनाने की तकनीक में जुटी हुई हैं, जिनसे इलेक्ट्रिक गाड़ियां लंबी दूरी तय कर सकें। इसी क्रम में चर्चित वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा भी लगी हुई है।

#Toyota #electriccar  #charged  # solidstatebattery # electriccar # lithiumionbatteries # MercedesBenz #range #Fullbatterycharge # ElonMusk #Tesla

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon