Last Updated:
टाटा मोटर्स जल्द ही टाटा हैरियर ईवी, टाटा सिएरा ICE और ईवी, और टाटा पंच फेसलिफ्ट भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है. इन कारों का ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार है.

टाटा इस साल 3 कारें बाजार में लॉन्च करने वाली है.
नई दिल्ली. भारत में टाटा की कारों को काफी पसंद किया जाता है. खासतौर पर बीते कुछ सालों में तो कंपनी की पॉपुलैरिटी में तेजी से इजाफा हुआ है. इसका बड़ा कारण है कि कंपनी पिछले कुछ साल में भारतीय ग्राहकों को एक से एक मॉडल्स दिए हैं. टाटा की कार न केवल स्टाइलिश होती है बल्कि इन्हें काफी सेफ भी माना जाता है. कंपनी ने कई ऐसे मॉडल्स भी बाजार में लॉन्च किए हैं जो कि सेफ होने के साथ अफोर्डेबल भी हैं. टाटा पंच इसका एक उदाहरण है. यह कार जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है और अपने सेगमेंट की अन्य कारों के मुकाबले अफोर्डेबल भी है. यही कारण है लोगों को टाटा के नए लॉन्च का इंतजार रहता है.
यहां हम आपको टाटा की ऐसी ही कुछ कारों के बारे में बताएंगे जो जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली हैं और ग्राहकों को बेसब्री से इनका इंतजार हैं.
टाटा हैरियर ईवी
इस लिस्ट में पहली कार है टाटा हैरियर ईवी. इस कार को कंपनी ने 2025 के ऑटो एक्सपो में पेश किया था. इसके बाद से ही ग्राहक इसकी लॉन्चिंग का इंतजार कर रहे हैं. टाटा मोटर्स इसी साल में मार्च में इसे लॉन्च करने की तैयारी में हैं. यह कंपनी की फुल साइज एसयूवी है जो पहले से पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में सेल की जाती है और काफी पसंद भी की जाती है.
टाटा सिएरा ICE और ईवी
टाटा सिएरा के बारे में काफी वक्त से बाजार में चर्चा है. अगर आपको भी इस कार का इंतजार था तो अब आपको ज्यादा वेट नहीं करना है. कंपनी का प्लान इस कार को 2025 के अंत तक लॉन्च करने का है. इसे कंपनी 1.5 लीटर tGDi पेट्रोल इंजन के अलावा 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है. इस कार में ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का भी विकल्प मौजूद होगा.
टाटा पंच फेसलिफ्ट
कंपनी के ये कार भारत में वर्तमान में बहुत पॉपुलर है. भारतीय बाजार में यह कार पिछले साल की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. इसे भी इसी साल लॉन्च करने की तैयारी है.
New Delhi,Delhi
January 26, 2025, 15:38 IST