जेल से सुरक्षा का धंधा, पैसों के बदले लॉरेंस बिश्नोई से धमकी वाला फोन

HomeBlogजेल से सुरक्षा का धंधा, पैसों के बदले लॉरेंस बिश्नोई से धमकी...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में NIA के शिकंजे में आए लॉरेंस बिश्नोई ने ऐसा खुलासा किया है जिससे नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के होश उड़ गए…जिस काम को करने में सुरक्षा एजेंसियां के पसीने छूट रहे हैं…वो गैगस्टर गैंग की एक कॉल पर हो रहा है…व्यापारी हो या अधिकारी…सुरक्षा चाहिए तो बस गैंगस्टर गैंस से एक फोन करवाइए…लॉरेंस ने खुलासा किया कि नेता से लेकर व्‍यापारी तक उसे पैसा देते हैं ताकि वो उनको धमकी देने के लिए फोन करे और उन्हें  पुलिस की ओर से कड़ी सुरक्षा मिल जाय…

लोगों से उगाही करना लॉरेंस गैंग का मुख्य पेशा है इसलिए जेल के अंदर से कंसल्टेंसी का ये काम फ्री में नहीं होता…धमकी भरे कॉल करवाने के लिए अच्छी-खासी रकम भी चुकानी पड़ती है…गैंग्सटर गैंग इस काम के लिए करोड़ो वसूल करता है…बस आप अपनी जेब ढीली कीजिए और आपको पुलिस दौड़कर आपको सुरक्षा दे देगी…लॉरेंस बिश्नोई के धमकी वाले फोन कॉल के आधार पर उन्हें पुलिस सिक्योरिटी मिल जाती थी…

NIA से पूछताछ में लॉरेंस ने इस काम से होने वाली इनकम का भी खुलासा किया है…धमकी भरे कॉल करवाने के लिए लॉरेंस बिश्नोई हर महीने ढाई करोड़ रुपये की कमाई करता है…उसके ग्राहकों की लिस्च में या यूं कहें कि उसे पैसे देने वालों में शराब व्यापारियों से लेकर कॉल सेंटर मालिक, ड्रग सप्‍लायर्स और रियल एस्टेट बिजनेसमैन तक शामिल हैं…लॉरेंस ने दावा किया कि कई नेता और व्‍यापारी उसे धमकी भरा फोन करने के लिए पैसा देते हैं, ताकि उन्हें राज्‍य पुलिस से सुरक्षा कवर मिल सके जेल के भीतर लॉरेंस गैंग का अपना कारोबारी साम्राज्य है जिसके तहत उत्‍तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और दिल्‍ली के गैंगस्‍टर्स के साथ लॉरेंस की डील होती है…लॉरेंस की धनंजय सिंह, काला जठेड़ी, रोहित गोदारा, रोहित मोई और हाशिम बाबा जैसे शातिरों से साठ-गांठ है…इन्हीं लोगों के साथ मिलकर जेल के अंदर से लॉरेंस बिश्नोई सिक्योरिटी का ठेका और मुनाफा बांटते हैं…किसी विरोधी को खत्म करवाना हो तो आपस में शूटर्स और हथियार भी शेयर करते हैं…

कुल मिलाकर गैंगस्‍टर्स के बीच लॉरेंस ने एक तरह का को-ऑपरेटिव मॉडल खड़ा दिया है जिसने सुरक्षा एजेंसियों को भी चौंका दिया है…लॉरेंस गैंग अपनी धमकियों के लिए ही जाना जाता है जिसके जरिए अब जेल के अंदर से ही सिक्योरिटी कंसल्टेंसी चलाई जा रही है…कनाडा में बैठा लॉरेंस गैंग का गैगस्टर गोल्डी बरार भी इसमें बराबर की भागी दार है…इस गैंग की खास नज़र भाईजान सलमान खान पर है…कई बार उनको जान से मारने की धमकी दे चुका है ये गैंग…ताज़ा धमकी में कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ ने कहा है कि हम उसे मारेंगे, ज़रूर मारेंगे; जब तक जीवित हैं, सभी दुश्मनों को मारेंगे

यानि  ये साफ है कि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान लॉरेंस गैंग की हिट लिस्ट में है…लॉरेंस गैंग उन्हें मारने की कोशिशों में लगा हुआ है…जिसे बार-बार कनाडा में बैठे गोल्डी बरार याद दिलाता रहता है…साथ ही ये भी कहता है कि जब तक सलमान माफी नहीं मांगेगा तब तक उसे नहीं छोड़ेंगे…

#lawrencegang #lawrencebishnoi #delhipolice #gangster

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon