ज़रूरत पड़ने पर कोई नहीं दे रहा उधार तो घबराएं ना…हम बताएंगे कि चुटकी में करें पैसों का जुगाड़

0
126

उधार कोई नहीं लेना चाहता लेकिन कभी-कभी ऐसी ज़रूरत आन पड़ती है कि बिना उधार के काम नहीं चलता और आपको इस जाल में पड़ना ही पड़ता है…ऐसे में अब बात आती है कि कहां से उधार लें क्योंकि उधार मिलना तो सबसे ज्यादा मुश्किल होता है…वहीं अगर बात लोन की करें तो वह भी इतना आसान नहीं होता…और जहां लोन आसानी से मिलता है वहां ब्याज या EMI सुनकर होश खराब हो जाता है…लोन के इसी जाल में आपको फंसने से बचाने के लिए आज हम आपके लिए कुछ खास टिप्स लेकर आए हैं…

अगर आप नौकरीपेशा हैं तो आपकी सैलरी अकाउंट पर लोन के कई ऑफर आते हैं…क्योंकि आपको हर महीने की कितनी आमदनी हो रही है आपके सैलरी अकाउंट से झट पता चल जाता है…ऐसै में जब भी लोन की जरूरत पड़े एक बार अपने सैलरी अकाउंट में जाकर जरूर चेक कर लें…मुमकिन है कि वहां आपको लोन का कोई ऑफर दिख रहा हो…अक्सर बैंक खाते पर इंस्टैंट लोन का ऑफर मिलता है यानि बिना पेपर वर्क के आपको फटाफट पैसे मिल जाते हैं…

अगर आप क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आप उससे भी लोन ले सकते हैं…अपने क्रेडिट कार्ड अकाउंट पर जाकर चेक करें और आपको पता चल जाएगा कि आपके लिए वहां लोन का कोई ऑफर है या नहीं…कस्टमर केयर पर भी आपको इससे जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी…कई बार तो क्रेडिट कार्ड अकाउंट पर क्रेडिट लिमिट से भी ज्यादा का लोन ऑफर मिल जाता है…लेकिन ऐसे में आप EMI को ज़रूर ध्यान से देखें…

अब एक और खास टिप्स…अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आप क्रेड ऐप के बारे में भी ज़रूर जानते होंगे…अगर आप कुछ वक्त से इस ऐप को इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके ऐप में क्रेड कैश का विकल्प दिखने लगा होगा…क्रेड कैश से भी आपको लोन मिल सकता है…आपके कार्ड्स की लिमिट, आपके खर्चे और समय पर बिल जमा करने के आधार पर आपको चंद मिनटो में इस ऐप के जरिए लोन मिल सकता है…

कोरोना काल हो या कोई और समय रोजमर्रा की चीजों का भुगतान करने के लिए हम सभी पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं…हम आपको ये भी बता दें कि अब पेटीएम पर भी लोन की सुविधा दी जाने लगी है…अगर आप चाहे तो वहां से लोन सकते हैं…कितना मिलेगा, कैसे मिलेगा और इसकी ब्याज़ दर क्या होगी ये सारी जानकारी आपको ऐप पर ही मिल जाएगी…

और अब बात करते हैं इंस्टैंट लोन ऐप्स की जो आपको चुटकियों में लोन देने का वादा करते हैं…मार्केट में बहुत सारे ऐसे ऐप हैं जो आपको मिनटों में लोन देने का वादा करते हैं…ऐसे में जब भी आप इनके जरिए लोन लें तब इनकी ब्याज़ दरें ज़रूर चेक करें…दूसरा ये कि आप EMI समय पर भरें नहीं तो ये ऐप लेट फीस के नाम पर आपकी जेब खाली कर देंगे…

creditcard #loanapp #loan #paytm #credcash

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here