ग्राम विकास को मिलेगी डिजिटल रफ्तार, ‘सरपंच संवाद’ एप से जुड़ेगे सरपंच | Village development will get digital speed, Sarpanchs will be connected through ‘Sarpanch Samvad’ app

0
12

गांव में चल रहे निर्माण कार्यों की मिलेगी जानकारी

पीएचईडी के जिला अधीक्षण अभियंता रामनिवास यादव ने बताया कि इस एप के जरिए अब सरपंच सीधे अपने गांव में चल रहे निर्माण कार्यों की पोस्ट साझा कर सकेंगे। निर्माण कार्यों का अवलोकन, दूसरों के नवाचार देख सकेंगे और आपसी संवाद से सीख साझा कर सकेंगे। यह एक ऐसा डिजिटल मंच है जो सरपंचों को जोडक़र समग्र ग्राम विकास की नई कहानी लिखेगा।

सरपंचों से अपील

उन्होंने बताया कि विकसित भारत 2047 मिशन में ग्राम पंचायतों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। यह एप उस उद्देश्य को साकार करने में सहायक बनेगा। उन्होंने सरपंचों से अपील की कि वे इस एप को डाउनलोड कर नियमित रूप से इसका उपयोग करें। ‘सरपंच संवाद’ एप से न केवल सूचना का आदान-प्रदान होगा बल्कि पारदर्शिता और सहभागिता को भी बल मिलेगा जो सशक्त और स्वावलंबी ग्राम पंचायतों की बुनियाद है।



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here