खत्म हुआ इंतजार! CBSE ने जारी किया 10वीं क्लास का रिजल्ट, ऐसे करें ऑनलाइन चेक

0
9

CBSE Board 10th Class Result Out: देशभर के लाखों छात्र-छात्राएं जो CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, उनके लिए राहत की खबर सामने आ गई है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आखिरकार 10वीं और 12वीं के बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 13 मई 2025 को कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. 

इस साल कुल 93.60% छात्र-छात्राएं परीक्षा में सफल रहे हैं. यह पिछले साल के मुकाबले 0.06% ज्यादा है, जो बताता है कि छात्र लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. रिजल्ट में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. इस बार 95% लड़कियां पास हुई हैं, जबकि लड़कों की सफलता दर इससे 2.37% कम रही. यह सिलसिला पिछले कुछ वर्षों से लगातार बना हुआ है, जहां लड़कियां बोर्ड परीक्षाओं में लड़कों से आगे निकल रही हैं. इससे पहले बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी किया था. 

लड़कियों और लड़कों का प्रदर्शन

दिल्ली क्षेत्र में लड़कियों का पास प्रतिशत 95.00% रहा, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 92.63% था. इस तरह लड़कियों ने लड़कों से 2.37% बेहतर प्रदर्शन किया, जो कि एक और बार साबित करता है कि लड़कियाँ बोर्ड परीक्षाओं में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं.

संस्थान-वार प्रदर्शन

वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) और केंद्रीय विद्यालय (KV) के छात्रों ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया. JNV ने 99.49% का पास प्रतिशत दर्ज किया, जबकि KV का पास प्रतिशत 99.45% रहा. वहीं, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों का पास प्रतिशत 83.94% और सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 89.26% रहा.

कंपार्टमेंट

इस साल 1,41,353 छात्रों को कंपार्टमेंट में रखा गया है, जो पिछले साल 1,32,337 छात्रों से थोड़ा अधिक है. ये छात्र फिर से अपनी परीक्षा में भाग ले सकते हैं और अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें- CBSE 12th Result 2025: CBSE ने जारी किया 12वीं क्लास का रिजल्ट, डिजिलॉकर से ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट

ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

  1. सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं
  2. होमपेज पर “CBSE Class 10 Result 2025” या “CBSE Class 12 Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  3. अब नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी.
  4. सबमिट करते ही आपकी डिजिटल मार्कशीट स्क्रीन पर दिखेगी.
  5. जिसे आप डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- CBSE 12th Result 2025: CBSE ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, जानें किस जोन ने किया टॉप और कौन सा रहा सबसे पीछे  

मोबाइल ऐप से ऐसे देखें

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में UMANG ऐप या DigiLocker ऐप डाउनलोड करें.
  • लॉगिन करने के बाद CBSE रिजल्ट सेक्शन पर जाएं.
  • रोल नंबर और अन्य डिटेल्स भरें और सबमिट करें.

यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बढ़ी फाइटर पायलट बनने की चाहत, जानें कैसे बनें भारतीय वायुसेना के योद्धा

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here