कानपुर से मानव तस्करी: राजस्थान के सूत्र खंगालने गई पुलिस, मेहंदीपुर मोड़ होटल में पूछताछ | Kanpur Human trafficking: Police went to investigate sources of Rajasthan

0
8

यह भी पढ़ें

नहीं तपेगा नौ तपा, मानसून ने 16 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, कानपुर मंडल में इस तारीख से होगी मानसून की बारिश

उत्तर प्रदेश के कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत हंसपुरम निवासी सौरव गुप्ता को पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है। बीते रविवार को पुलिस सौरव गुप्ता को लेकर राजस्थान के मेहंदीपुर मोड़ गई। जहां पर सौरव गुप्ता गिरोह के दो महिला सदस्यों मां बेटी के साथ रुका था। जिनमें सुमन और पलक शामिल है। पुलिस ने यहां पर सौरभ गुप्ता से पूछताछ की और साक्ष्य इकट्ठा किए। सौरव गुप्ता ने सुमन और पलक के माध्यम से अपहरण किशोरी को बेचा था।

टलक और सुमन की गिरफ्तारी के बाद होगा बड़ा खुलासा

दोनों महिलाओं के पकड़े जाने के बाद और भी बड़ा खुलासा हो सकता है। अपहृत नाबालिग किशोरी ने बताया था कि पालक और सुमन उसे लेकर गायत्री विश्वकर्मा के अड्डे पर गई थी। जहां पर उसका आधार कार्ड भी निकलवाया गया। इसकी भी छानबीन पुलिस कर रही है कि आधार कार्ड असली है या नकली। टीम के वापस लौट के बाद घटनाक्रम की जानकारी होगी।

क्या कहते हैं एडीसीपी साउथ?

एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि मानव तस्करी में शामिल आरोपी सौरभ गुप्ता ने अपना मोबाइल तोड़कर फेंक दिया था। उस मोबाइल फोन की भी तलाश की जा रही है। जिसके मिलने के बाद कई अन्य जानकारी मिलेंगी।‌ राजस्थान में मिली जानकारी के आधार पर जांच आगे बढ़ेगी।



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here