एक योजना लॉन्च तो दूसरी बंद करेगी ‘रेखा सरकार’..दिल्ली में ‘महिला दिवस’ पर हो सकते हैं तीन बड़े ऐलान | International Women Day 8 March Rekha Gupta government three big announcements Mahila Samriddhi Yojana Registration in Delhi

0
7

स्वास्‍थ्य सेवाओं के लिए 100 दिनों का रोडमैप तैयार

दिल्ली में नई सरकार गठन के बाद सीएम रेखा गुप्ता की कैबिनेट ने 20 फरवरी को आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में लागू पर अपनी मुहर लगाई थी। इसको लेकर दिल्ली के स्वास्‍थ्य मंत्री पंकज सिंह ने बताया कि दिल्ली में स्वास्‍थ्य व्यवस्‍था को बेहतर बनाने के लिए 100 दिन का रोडमैप तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में एक साल के अंदर 20 प्रतिशत प्रसव शहर से बाहर हुए हैं। अब इस प्रतिशत को कम करने के लिए दिल्ली में जच्चा-बच्चा केंद्र स्‍थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही ईडब्‍ल्यूएस कोटे की सख्त निगरानी और पारदर्शिता के लिए दो नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जो ईडब्ल्यूएस रोगियों के लिए गुणवत्तापूर्ण देखभाल पर विशेष निगरानी रखेंगे।

यह भी पढ़ें

होली से पहले महिलाओं को मिलेगी दोहरी सौगात, दिल्ली की रेखा सरकार तैयारियों में जुटी

Mohalla Clinic: कागजों में चल रहे आम आदमी पार्टी के 250 मोहल्ला क्लीनिक

International Women Day: एक योजना लॉन्च तो दूसरी बंद करेगी ‘रेखा सरकार’..दिल्ली में ‘महिला दिवस’ पर हो सकते हैं तीन बड़े ऐलान
मोहल्ला क्लीनिक दिल्ली

दिल्ली के स्वास्‍थ्य मंत्री पंकज सिंह ने बताया “मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla Clinic) को लेकर स्वास्‍थ्य विभाग से रिपोर्ट मांगी गई थी। इसमें पता चला है कि दिल्ली में 250 मोहल्ला क्लीनिक सिर्फ कागजों में चल रहे हैं। जबकि आम आदमी पार्टी की सरकार इन मोहल्ला क्लीनिकों (Mohalla Clinic) को हर महीने 20 से 25 हजार रुपये किराए के रूप में भुगतान कर रही थी। इसके अलावा इनके नाम पर मुफ्त बिजली भी दी जा रही है। हम ऐसे मोहल्ला क्लीनिक को बंद कर देंगे। इसके लिए उनके अनुबंधों की जांच की जा रही है। इसके बाद इसपर निर्णय लिया जाएगा।”

आठ मार्च से शुरू होंगे आयुष्मान योजना (Ayushman Bharat Scheme) के रजिस्ट्रेशन

International Women Day: एक योजना लॉन्च तो दूसरी बंद करेगी ‘रेखा सरकार’..दिल्ली में ‘महिला दिवस’ पर हो सकते हैं तीन बड़े ऐलान
प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना

दिल्ली के स्वास्‍थ्य मंत्री पंकज सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी आठ मार्च को दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) लागू के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत होगी। इसके साथ ही दिल्ली सरकार केंद्र की मोदी सरकार की मदद से दिल्ली में 1139 शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोलने की तैयारी में है। आठ मार्च को इसकी घोषणा हो सकती है। दिल्ली के 553 मोहल्ला क्लीनिकों को भी अपग्रेड करके इसमें शामिल किया जाएगा। यह आरोग्य मंदिर सरकारी परिसर या सरकारी इमारत में खोले जाएंगे। पहले चरण में एक-एक मॉडल आरोग्य मंदिर खोला जाएगा।

दिल्ली में पीएम जन औषधि योजना (Prime Minister Public Health Scheme) का हो सकता है ऐलान

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी आठ मार्च को दिल्ली में पीएम जन औषधि योजना (Prime Minister Public Health Scheme) लागू करने का ऐलान किया जा सकता है। इसको लेकर दिल्ली के स्वास्‍थ्य मंत्री पंकज सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में पिछले दस सालों से यह योजना लागू नहीं होने दी। अब जल्द ही दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार नरेंद्र मोदी सरकार के साथ समझौता करेगी। इसके बाद इसे दिल्ली में लागू किया जाएगा। इस योजना के तहत लोगों को सस्ती और अच्छी दवाइयां मिल सकेंगी। इस योजना के तहत दिल्ली सरकार के अस्पतालों में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। जहां लोगों को सस्ती जेनरिक दवाइयां उपलब्‍ध कराई जाएंगी। आठ मार्च को इसकी घोषणा हो सकती है।

महिला समृद्धि योजना (Mahila Samriddhi Yojana) के तहत हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये

भारतीय जनता पार्टी के लिए दिल्ली चुनाव में संजीवनी बनी महिला समृद्धि योजना (Mahila Samriddhi Yojana) भी आठ मार्च से शुरू हो जाएगी। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों की मानें तो रेखा गुप्ता सरकार ने महिला समृद्धि योजना के लिए मानक तैयार कर लिए हैं। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला समृद्धि योजना (Mahila Samriddhi Yojana) दिल्ली में शुरू हो सकती है। इसकी शुरुआत बीपीएल कार्ड धारक परिवारों की महिलाओं से की जाएगी। महिला समृद्धि योजना का दिल्ली में तकरीबन 20 लाख महिलाओं को लाभ मिलेगा। हालांकि महिला समृद्धि योजना को लेकर आवेदन प्रक्रिया का तरीका अभी तक पूरी तरह स्पष्ट नहीं किया जा सका है, लेकिन नियम और शर्तें लगभग तैयार कर ली गई हैं।

यह भी पढ़ें

‘महिला समृद्धि योजना’ की कब जारी होगी पहली किस्त? दिल्ली की इन महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये

महिला समृद्धि योजना (Mahila Samriddhi Yojana) के लिए लागू होंगे ये नियम और शर्तें

सूत्रों की मानें तो दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के लिए जो मानक तय किए गए हैं। उनके तहत जिन परिवारों की आय तीन लाख रुपये सालाना है। वह महिला समृद्धि योजना (Mahila Samriddhi Yojana) के पात्र माने जाएंगे। इसके अलावा जो महिलाएं इनकम टैक्स भरती हैं। वह महिला समृद्धि योजना की लाभार्थी नहीं मानी जाएंगी। इसके साथ ही अन्य योजनाओं का लाभ लेने वाली महिलाओं को भी महिला समृद्धि योजना से बाहर रखा गया है। अधिकारियों का कहना है कि रेखा गुप्ता सरकार ने इस योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए दिल्ली सरकार के ई-डिस्ट्रिक पोर्टल को बेहतर विकल्प माना है। संभवत: इसी पोर्टल से महिला समृद्धि योजना (Mahila Samriddhi Yojana) के रजिस्ट्रेशन कराए जाएंगे।

जानें ई-डिस्ट्रिक पोर्टल का कैसे होगा इस्तेमाल?

दिल्ली सरकार की कई मौजूदा योजनाएं ई-डिस्ट्रिक पोर्टल से चलाई जा रही हैं। इसके साथ ही इस पोर्टल पर दिल्ली सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी भी मौजूद है। महिला समृद्धि योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए आपको दिल्ली सरकार के https://edistrict.delhigovt.nic.in/ पोर्टल पर जाना होगा। इसके बाद अगर आप पहले से यूजर हैं तो लॉगिन करें। अगर नए यूजर हैं तो ई-डिस्ट्रिक पोर्टल के सिटीजन कार्नर में न्यूज यूजर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद जो पेज खुलेगा। उसमें डॉक्यूमेंट टाइप में आधार कार्ड चुनें। फिर आधार नंबर और कंसेंट पर टिक करें और आगे बढ़ें। यहां आपको महिला समृद्धि योजना का फार्म मिल जाएगा। जिसे भरने के बाद फिर आपको इसी प्रक्रिया से यह फार्म अपलोड करना होगा।



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here