इस दिन आ सकता है नतीजा NEET UG एग्जाम का रिजल्ट, जानें कैसे कर पाएंगे चेक

0
9

देशभर के लाखों मेडिकल के छात्रों को जिसका बेसब्री से इंतजार है, वह घड़ी अब ज्यादा दूर नहीं. NEET UG 2025 परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से 3 जून को आंसर की जारी की गई थी, जिस पर 5 जून तक आपत्ति मांगी गई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार नीट यूजी का परिणाम 14 जून 2025 को जारी किया जा सकता है.

NEET UG Result केवल ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा. जैसे ही परिणाम घोषित होगा, इसका लिंक NTA की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर एक्टिव कर दिया जाएगा. उम्मीदवार नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

कितने छात्रों ने दी परीक्षा?

रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार NEET UG 2025 में लगभग 20.7 से 21 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया. अब इन लाखों छात्रों की नजरें रिजल्ट पर टिकी हैं.

लॉगिन के लिए जरूरी डिटेल्स

  • एप्लिकेशन नंबर
  • जन्मतिथि
  • रजिस्टर्ड ईमेल ID
  • मोबाइल नंबर
  • सिक्योरिटी पिन (कैप्चा कोड)

फाइनल आंसर की और ऑब्जेक्शन प्रोसेस

रिजल्ट से पहले, NTA ने 3 जून को प्रोविजनल आंसर की जारी की थी, जिस पर 5 जून तक आपत्तियां मांगी गई थीं. छात्र OMR शीट और उत्तर कुंजी में दिए गए किसी भी उत्तर को 200 रुपये प्रति प्रश्न शुल्क देकर चैलेंज कर सकते थे.

क्या करें रिजल्ट के बाद?

रिजल्ट आने के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें छात्र अपनी रैंक के आधार पर कॉलेज और कोर्स का चयन कर सकेंगे. MBBS और BDS के अलावा भी मेडिकल क्षेत्र में कई कोर्स उपलब्ध हैं, जिनमें छात्र प्रवेश ले सकते हैं.

कैसे देख सकेंगे रिजल्ट?

स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद होमपेज पर दिए गए “NEET UG 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब उम्मीदवार अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करें.
स्टेप 4: फिर उम्मीदवार का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप 5: अब उम्मीदवार रिजल्ट पेज को डाउनलोड करके सेव रख सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- स्मार्ट एजुकेशन और डिजिटल एजुकेशन पर क्या कर रही सरकार? जानें अब तक का पूरा हाल

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here