हमास ने बनाई मौत की सुरंग, इजराइल करेगा ध्वस्त

HomeBlogहमास ने बनाई मौत की सुरंग, इजराइल करेगा ध्वस्त

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
 
जो इजराइल गाजा पट्टी को बिजली, खाना और पानी देता था उसी इजराइल पर हमास का ये हमला साफ-साफ उसकी आतंकी फितरत को दिखाता है…हमास के आतंकी 7 अक्टूबर से लेकर अब तक रुक-रुक हमला कर रहे हैं…इसके लिए उन्होंने ऐसी खास प्लानिंग की है जिसे देखकर पूरी दुनिया दंग है…हमास के आतंकियों ने रिहयाशी इलाकों के नीचे टनल में पूरा शहर बसा रखा है…क्या है हमास के इस शहर की कहानी…आज हम आपको विस्तार से बताएंगे…
  हमास ने बनाई मौत की सुरंग, इजराइल करेगा ध्वस्त

जो इजराइल गाजा पट्टी को बिजली, खाना और पानी देता था उसी इजराइल पर हमास का ये हमला साफ-साफ उसकी आतंकी फितरत को दिखाता है…हमास के आतंकी 7 अक्टूबर से लेकर अब तक रुक-रुक हमला कर रहे हैं…इसके लिए उन्होंने ऐसी खास प्लानिंग की है जिसे देखकर पूरी दुनिया दंग है…हमास के आतंकियों ने रिहयाशी इलाकों के नीचे टनल में पूरा शहर बसा रखा है…क्या है हमास के इस शहर की कहानी…आज हम आपको विस्तार से बताएंगे…

इजरायल के पलटवार से पस्त हुए हमास के आतंकी सुरंग में दुबक कर बैठ गए हैं…लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर उस सुरंग में क्या है जो इजरायल के घातक हमले से भी बचाता है…हमास के आतंकियों के लिए वो सुरंग सुरक्षित ठिकाना क्यों है…आपको बता दें कि कंक्रीट और पत्थरों से बनी ये सुरंग जमीन के अंदर पूरा शहर है जिसके पूरे गाजा में दर्जनों एक्सेस पॉइंट हैं और सबसे बड़ी बात ये कि इस सुरंग को खास मकसद से गाजा में रिहाइशी इलाकों के नीचे बनाया गया है…हमास के आतंकियों को पता है कि इजराइल कभी रिहाइशी इलाकों पर हमला नहीं करेगा जिससे ये सुरंग उनके लिए हमेशा एक सुरक्षित ठिकाना रहेगा.. 

सुरंग की दीवारों पर रॉकेट को लटकाकर रखा जाता है…यानि ये सुरंग हमास के हथियारों का गढ़ है…इसी सुरंग से निकलकर हमास आतंकी इजराइल पर हमला करके फिर अंदर छिप जाते हैं…ये सुरंग इतनी बड़ी है कि यहां हजारों लोग रह सकते हैं…यानि हथियारों के साथ-साथ ये सुरंग आतंकियों का भी गढ़ है…एक रिपोर्ट के मुताबिक इस सुरंग को बनाने में 5 करोड़ डॉलर की लागत आई थी…इस सुरंग का एक एक्सेस प्वाइंट समंदर के तट तक है जहां से हमास हथियारों को उत्तरी गाजा तक लाता है और इजराइल पर हमला करता है…लेकिन अब हमास के आतंकियों की जान यहां भी नहीं बचने वाली….क्योंकि गाजा पट्टी पर जिस तरह से इजराइल हमला कर रहा है ये पूरा इलाका खाली हो चुका है…ऐसे में अब सुरंगों, बंकरों और तहखानों को उड़ाने की बारी है…

हमास की सुरंगों को नष्ट करने के लिए इजरायल बंकर बस्टर बम का उपयोग कर रहा है…इस बम का नाम है GBU-72…ये एक अत्याधुनिक 2268 किलोग्राम का गाइडेड बम है…ये तहखाने, बंकर या सुरंगों को उड़ाने के लिए ही बनाया गया है….ये बम पहले जमीन में छेद करता है…फिर कुछ फीट अंदर जाकर विस्फोट करता है

एक बार फिर इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि हम ये युद्ध नहीं चाहते थे, इसे बेहद क्रूर और बर्बर तरीके से हम पर थोपा गया,  इस युद्ध की शुरुआत इजरायल ने नहीं की थी, लेकिन इसे खत्म अब इजरायल करेगा, हमास समझ जाएगा कि हम पर हमला करके उसने ऐतिहासिक गलती की है, हम ऐसी कीमत वसूलेंगे जिसे आने वाले दशकों तक वे और इजरायल के दूसरे दुश्मन याद रखेंगे…यानि इजराइल की तरफ से ये युद्ध तभी खत्म होगा जब हमास के आतंकियों का और विश्व के नक्शे से गाजा पट्टी की खात्मा ना हो जाए…
 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon