अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने क्यों कहा- … किम जोंग की एक गलती और खत्म कर देंगे नॉर्थ कोरिया

HomePoliticsअमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने क्यों कहा- ... किम जोंग की एक गलती...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

तानाशाह किम जोंग के आदेश पर नॉर्थ कोरिया  आए दिन कोई ना कोई घातक परमाणु  मिसाइल दाग रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक नॉर्थ कोरिया ने इस महीने में सातवीं बार बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया है।  परमाणु हथियार दागने वाली इस बैलेस्टिक मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने कहा कि इससे अब हमारे दुश्मनों में डर पैदा होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अमेरिका दक्षिण कोरिया का सुरक्षा कवच है, यदि  उत्तर कोरिया भूलकर भी  परमाणु हमला करता है, तो उसका अंत होगा।

C:\Users\LENOVO\Desktop\america.JPG

दोस्तों, इस बात से हर कोई वाकिफ है कि तानाशाह किम जोंग के आदेश पर नॉर्थ कोरिया  आए दिन कोई ना कोई घातक परमाणु  मिसाइल दाग रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक नॉर्थ कोरिया ने इस महीने में सातवीं बार बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया है। नॉर्थ कोरिया ने अब तक की अपनी सबसे घातक परमाणु हथियार दागने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का नाम हवासोंग-18 रखा है। मिसाइल प्रक्षेपण के दौरान हवासोंग-18 ने 1000 किलोमीटर तक की उड़ान भरी।

C:\Users\LENOVO\Desktop\kim jong1.JPG

अलजजीरा की एक रिपोर्ट के अनुसार सॉउलिड फ्यूल वाली मिसाइलों को तेजी से फायर किया जा सकता है, जिन्हे डिटेक्ट करना भी उतना ही मुश्किल होता है। चूंकि सॉलिड फ्यूल पर चलने वाली मिसाइलें ज्यादा सुरक्षित होती हैं इसलिए इन्हें तेजी से तैनात किया जा सकता है। परमाणु हथियार दागने वाली इस बैलेस्टिक मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने कहा कि इससे अब हमारे दुश्मनों में डर पैदा होगा। आए दिन मिसाइल परीक्षण करने और धमकियों से तंग आकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी उत्तरी कोरिया को लेकर आखिरी ​फैसला लेने का मन बन लिया है।

C:\Users\LENOVO\Desktop\america1.JPG

आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यदि उत्तर कोरिया ने अमेरिका या दक्षिण कोरिया पर परमाणु हमला करने की गलती की तो उसका अंजाम इतना बुरा होगा कि किसी ने सोचा भी नहीं होगा। बाइडेन ने कहा​ कि अमेरिका दक्षिण कोरिया का सुरक्षा कवच है, यदि  उत्तर कोरिया भूलकर भी  परमाणु हमला करता है, तो उसका अंत होगा।”

न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति जो बाइडेन अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष यून सुक येओल के साथ मिलकर उत्तर कोरिया को चेतावनी दी है कि यदि किम जोंग अपने परमाणु जखीरे को लेकर किसी भी प्रकार की गलती करता है तो वहां के नेतृत्त्व का पूरी तरह से खात्मा कर दिया जाएगा।

C:\Users\LENOVO\Desktop\kim jong.JPG

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यह भी कहा कि उत्तर कोरिया के द्वारा परमाणु हमले की स्थिति में अमेरिका और दक्षिण कोरिया एक निर्णायक जवाब देने के लिए सहमत हैं। ऐसे में नॉर्थ कोरिया को गलती से भी कुछ ऐसा नहीं करना चाहिए जो एक बड़े विनाश की वजह बन जाए।

गौरतलब है कि नॉर्थकोरिया इस साल अब तक 27 मिसाइलों का परीक्षण कर चुका है। दरअसल नॉर्थ कोरिया ने एक ऐसा न्यूक्लियर ड्रोन तैयार किया है जो समुद्र में रेडियो एक्टिव सुनामी लाने के साथ-साथ दूसरे देशों के बंदरगाहों को भी आसानी से तबाह कर सकता है। 

C:\Users\LENOVO\Desktop\north_korea.jpg

उत्तर कोरिया के तरफ से किए गए बैलेस्टिक मिसाइल परीक्षण तथा किम जोंग द्वारा परमाणु हमले की गीदड़भभकी देने के बाद अब अमेरिका अपने सहयोगी देश दक्षिण कोरिया के प्रायद्वीप में परमाणु मिसाइलों से लैस पनडुब्बियां तैनात करेगा। बता दें कि तकरीबन 40 साल बाद अमेरिका दूसरी बार दक्षिण कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु बैलिस्टिक पनडुब्बी का बेड़ा तैनात करने जा रहा है। अमेरिका ने 1980 के दशक के बाद इस तरह की नई प्रतिबद्धता जताई है।

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon