अमेरिकाजारहेहैलोगोंकेलिएगुडन्यूज, इससाल USA देगा 10 लाखभारतीयोंकावीजा

HomeBlog अमेरिकाजारहेहैलोगोंकेलिएगुडन्यूज, इससाल USA देगा 10 लाखभारतीयोंकावीजा

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

ચૂંટણી કાઉન્ટ-ડાઉન : 1118 પોલીંગ સ્ટાફ અને 481 પોલીસ સ્ટાફને ચૂંટણી જવાબદારી સોંપાઈ | Election Countdown: 1118 polling staff and 481 police staff assigned...

- દરેક વોર્ડ અને દરેક બેઠક માટે એક-એક આરઓ અને એઆરઓ- સૌથી વધુ સ્ટાફ સિહોર નગરપાલિકાની સામાન્ય ચૂંટણી માટે ફાળવાયોભાવનગર : ભાવનગર જિલ્લામાં મનપા,...

अमेरिका जा रहे है लोगों के लिए गुड न्यूज, इस साल USA देगा 10 लाख भारतीयों का वीजा 

उच्च शिक्षा, अच्छी नौकरी और बेहतर लाइफस्टाइल के देश का एक बड़ा तबका विदेश में जाकर बसना चाहता है खासकर अमेरिका में। ऐसे में अमेरिका जाने के लिए लंबे समय से वीजा का इंतजार कर रहे भारतीयों के लिए अच्छी खबर है…अमेरिका इस साल 10 लाख भारतीयों को वीजा जारी करेगा…इसके लिए जल्द ही अमेरिकी सरकार की ओर से लिस्ट भी जारी होनी शुरू हो जाएगी। अमेरिका के दक्षिण-मध्य एशिया के सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लू ने बताया कि वीजा के काम को सरकार प्राथमिकता से देख रही है साथ ही भारतीयों को वीजा दिए जाने के काम को तेज कर दिया गया है…हम आज आपको इस वीडियो में बताएंगे कि कि भारत में किन लोगों को वीजा देने में अमेरिकी सरकार प्राथमिकता देगी। साथ ही बताएंगे इसकी पूरी प्रक्रिया। 

आपको बता दें कि H-1B और L वीजा की मांग भारत के IT कर्मचारियों की ओर से सबसे ज्यादा होती है…H-1B वीजा एक गैर-आप्रवासी वीजा है, जो अमेरिकी IT कंपनियों को अपने यहां विदेशी कर्मचारियों की नियुक्ति की अनुमति देता है. इसके साथ ही अमेरिका में पढ़ाई करने जाने वाले छात्रों में भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर है जिसके लिए भी वीजा की बहुत ज्यादा डिमांड रहती है…जो करीब एक साल से अमेरिका में पढ़ाई के लिए वीजा का इंतज़ार कर रहे हैं हैं। 

अमेरिकी सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि कॉलेज सेशन और छुट्टियों को देखते हुए जल्द से जल्द वीज़ा की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी…साथ ही ये भी कहा कि अमेरिकी सरकार आवेदकों के लिए घरेलू वीजा रिन्यूवल को फिर से शुरू करने की योजना बन रही है जिसे इस साल के अंत तक शुरू कर लिया जाएगा…इससे इन आवेदकों को अपने वीजा के रिन्यूवल के लिए विदेश जाने की जरूरत नहीं होगी…इसके तहत एक बड़े तबके को फिर से अमेरिका में रहने का मौका मिलेगा…इसके साथ ही हम आपको ये भी बता दें कि 1 लाख से ज्यादा अमेरिकी भारत में रह रहे हैं जो ये साबित करता है कि ये रिश्ता दोनों देशों के लिए कितना महत्वपूर्ण है। 

ये साल भारत और अमेरिका के रिश्तों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है…अमेरिकी राष्ट्रपति सितंबर में भारत की यात्रा करने के लिए उत्साहित हैं…G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने बाइडन भारत आ रहे हैं जो उनकी पहली भारत यात्रा होगी…अमेरिका अगले कुछ महीनों में होने वाले घटनाक्रम को लेकर उत्साहित है और इस दौरान भारत और अमेरिका के रिश्ते नया आयाम मिलेगा। इस समय भारत में अमेरिकी वीजा के लिए इंतजार का बढ़ता समय चिंता का सबब बना हुआ है…पहली बार अमेरिका के वीजा के लिए आवेदन करने वालों लोगों को सालभर तक इंतजार करना पड़ रहा है….यही वजह है कि अमेरिका ने भारत से छात्रों और कुशल कामगारों को बुलाने के लिए बड़ी संख्या में वीजा जारी करने का फैसला किया है जो भारतीयों के लिए बहुत बड़ी खुश खबरी है खासकर छात्रों के लिए।

#usa #visa #student #biden #pmmodi

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon