अमेरिका की सबसे सेफ इमारत में गोल्ड के अलावा और क्या क्या है?
अमेरिका अपने सरकारी खजाने को केंटकी के एयरबेस में बने फोर्ट नॉक्स में सुरक्षित रखता है जिसे दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह कही जाती है…ये भी कहा जाता है कि ये अमेरिकी राष्ट्रपति के निवास से भी सुरक्षित जगह है…जिसके बारे में हमने इससे पहले वाले वीडियो में बताया था…सोने का ये भंडार इतना सुरक्षित है कि उसे लेकर मुहावरे तक बन गए…अमेरिकी चुनावों से पहले कई लीडर ये कहते पाए गए कि इलेक्शन प्रोसेस फोर्ट नॉक्स की तरह मजबूत होना चाहिए…
वही दूसरी ओर अमेरिका के इसी बेहद मजबूत किले को लेकर कई कंस्पिरेसी थ्योरीज भी रहीं…सबूत देने के लिए प्रेस को ले जाया गया…एक समय पर कहा जाने लगा कि फोर्ट नॉक्स वॉल्ट के भीतर का सारा सोना अमेरिका ने बेच दिया है और अब वहां कुछ नहीं…एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बैंक ऑफ यूनाइटेड स्टेट्स के काउंसलर और वकील पीटर डेविड बेटर ने सबसे पहले ये बात फैलाई जिसके बाद शक गहराता चला गया…यहां तक कि अमेरिका को लगने लगा कि इससे दुनिया में उसकी साख को धक्का लग सकता है और बाजार पर भी असर हो सकता है…यही वजह है कि 23 सितंबर 1974 को वहां के कई नेता और प्रेस के कुछ लोग फोर्ट नॉक्स के भीतर ले जाए गए और उन्हें वहां रखे सोने को दिखाया गया…
फोर्ट नॉक्स वॉल्ट में सोने को बार के फॉर्म में रखा हुआ है जिसे बुलियन भी कहते हैं…ये 99.5% शुद्ध सोना है…एक बार का वजन लगभग साढ़े 12 किलो है…इन्हें लंदन गुड्स डिलीवरी भी कहा जाता है…ये एक तरह का पैमाना है जिसमें पास होने के बाद सोने को पूरी तरह से शुद्ध माना जाता है…लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन यानि LBMA ने ये स्टैंडर्ड बनाया था जिसे अमेरिका भी मानता है…एक बात और…यूनाइटेड स्टेट्स मिंट पुलिस की आधिकारिक साइट के अनुसार यहां अमेरिकी गोल्ड रिजर्व का आधा सोना रखा हुआ है…इसके अलावा संविधान की असल कॉपी और आजादी की घोषणा की कॉपी भी यहां है…दूसरे वर्ल्ड वॉर में पर्ल हार्बर अटैक के बाद आनन-फानन ये चीजें वॉशिंगटन डीसी से फोर्ट नॉक्स भेज दी गईं…लेकिन सबसे अजीब चीज जो यहां है वो है अफीम…अमेरिकी मिलिट्री ने इसे इसलिए रखा है कि अगर कोई इमरजेंसी आ पड़े और पेनकिलर्स कम पड़ जाएं तो ऐसे में यही काम आ जाएंगे…अब भी इनका स्टॉक यहीं रखा हुआ है…
हम सभी जानते हैं कि अमेरिका जैसे सुपरपावर की इकोनॉमी का मूल आधार भी सोना ही है…भले ही अमेरिका के पास दुनिया का सबसे बड़ा गोल्ड रिजर्व हो लेकिन सोने को लेकर अब चिंता जताई जा रही है…जानकार मानते हैं कि धरती का ज्यादातर सोना निकाला जा चुका…US जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक ज़मीन के अंदर से अब तक लगभग 2 लाख टन सोना निकाला जा चुका और अब सिर्फ 50 हजार टन ही बाकी है…ऐसे में आने वाले 20 साल में जमीन के नीचे सोना पूरी तरह से खत्म हो जाएगा…
जब-जब ऐसी ख़बरे ज़ोर पकड़ती हैं कि ज़मीन के अंदर का सोना जल्द खत्म हो जाएगा तब-तब आम लोग ही नहीं बल्कि एक्सपर्ट भी चिंतित होते हैं…इससे पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था तहस-नहस हो सकती है क्योंकि अब भी देश की शक्ति उसके गोल्ड रिजर्व से निकाली जाती है…किसी भी देश के व्यापार में भी सोने का बड़ा हिस्सा होता है…कहा ये भी जाता है कि सोना खत्म होने पर बड़े देश कमजोर देशों पर हमला करके उनके सोने का भंडार कब्जा कर लेंगे…इन बातों में कितना दम है हम नहीं कह सकते…
#usa #gold #fortknox #superpower